बलौदाबाजार। जिले के खिलौरा गाँव में किसान से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मध्यप्रदेश के बैतूल से पकड़ा गया। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है।
गौरतलब है कि किसान के साथ मारपीट का यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
