अंबिकापुर। अम्बिकापुर में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाग रहा था, जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद लोगों में दहशत है और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार की दोपहर लगभग 11:30 बजे गांधी नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर यह दर्दनाक घटना हुई। बलरामपुर की रहने वाली विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती जो पेट्रोल पंप पर काम करती थी पर एक युवक बिना नंबर की बाइक से पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
सरिता एक्का जो मृतका के साथ काम करती थीं ने बताया कि आरोपी सफेद कपड़ों में था और पीठ पर बैग लेकर आया था। उसने दौड़ते हुए युवती पर कई बार चाकू से हमला किया। जब लोग उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे तो वह बाइक छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया और करीब 500 मीटर दूर जाकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जोगेन्द्र पैंकरा है और वह कुसमी इलाके का रहने वाला है।
आरोपी और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध था लेकिन कुछ समय से युवती ने उसे प्रेम संबंध समाप्त करने की बात कही थी। आरोपी को शक था कि युवती किसी और लड़के से बातचीत करती है जिसके कारण उसने यह वारदात की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्रेम और इनकार के कारण दो लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन गए जिसका दर्दनाक परिणाम सामने आया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
