बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का लालच देकर कोरबा के एक पति-पत्नी ने एक अधेड़ व्यक्ति से 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोरबा में हुई मुलाकात, सीईओ और मैनेजर बताकर जताया भरोसा
उसलापुर स्थित व्हाइट हाउस के पीछे रहने वाले प्रमोद जायसवाल (52) जनवरी 2024 में अपने दोस्त के साथ कोरबा जिले के उरगा गया था। वहां उसकी मुलाकात नरोत्तम और उसकी पत्नी पूजा से हुई। दोनों ने खुद को क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कंपनी से बताया। नरोत्तम ने खुद को कंपनी का सीईओ और पत्नी को मार्केटिंग मैनेजर बताया। उन्होंने दावा किया कि कंपनी में निवेश करने पर रकम छह महीने या एक साल में दोगुनी हो जाएगी।
6 लाख निवेश कराए, बाद में लौटाने से किया इनकार
कुछ दिनों बाद नरोत्तम बिलासपुर पहुंचा और प्रमोद को 6 लाख रुपए निवेश करने पर छह महीने में रकम दोगुनी लौटाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर प्रमोद ने अगस्त 2024 में दो किस्तों में 6 लाख रुपए नरोत्तम को दे दिए।
कुछ समय बाद जब प्रमोद ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने पहले खाते में जमा कराने की बात कही, फिर नुकसान होने और पैसे डूबने का बहाना बनाकर रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला, तलाश जारी
पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
