महासमुंद: बीते दिनों तहसील झलप के सिंघनपुर गांव में किसान ने आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि पीड़ित परिवार में दुख का माहौल है. मृतक किसान पूरन निषाद 55 साल का था. गांव में मिल रही लो वोल्टेज की समस्या के किसान परेशान था. टिकैत ने कहा कि किसान पर कर्ज भी था जिससे वो परेशान था.
किसान की कथित खुदकुशी पर सियासत: राकेश टिकैत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए मैं सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिख रहा हूं. पीड़ित परिवार को मदद मिलनी चाहिए. टिकैत ने कहा कि पीड़ित परिवार के पास पौने तीन एकड़ जमीन है. दो एकड़ में परिवार खेती करता है. इस साल परिवार ने रबी की फसल लगाई थी. परिवार के पास सिचाई के लिए स्थायी लाइन के कनेक्श भी है. पुराने बोर में मशीन फंस जाने के चलते नए मोटर पंस से सिचाई करता था. किसान ने ग्रामीण बैंक शाखा झलप से 1 लाख 55 हजार का केसीस कर्ज भी ले रखा था. टिकैत ने कहा कि परिवार के मुताबिक किसान ने साहूकार से भी 2 लाख का कर्ज लिया था
किसान खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहा था. लो वोल्टेज की समस्या के चलते मोटर पंप नहीं चल रहा था. धान की फसल सूख रही थी जिससे किसान निराश था – राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन
राकेश टिकैत का आरोप: टिकैत ने कहा कि जब किसान को समय पर बिजली ही नहीं मिलेगी तो वो क्या करेगा. किसानों को बिजली मिले और फसल के अच्छे दाम मिले इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें जिला कांग्रेस कमेटी ने भी खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की है जिसने 13 मार्च को मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात भी की थी और पूरे हालात की जानकारी ली थी.
