कचना में हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की सफल कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 16.03.2025 को थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में रात्रि लगभग 10ः00 बजे प्रार्थी रोहित धीवर निवासी मण्डलपारा कचना खम्हारडीह रायपुर अपने दोस्त ओगेन्द्र साहू तथा शानू धीवर के साथ लूट करने के इरादे से खड़े थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन में सवार आरोपी प्रीतम साहू निवासी पी.एम. आवास सत्यम नगर कचना खम्हारडीह रायपुर अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ मोवा सड्डू तरफ से आ रहा था, जिसे प्रार्थी व उसके साथियों द्वारा लूटने के लिए उनके वाहन के सामने अपनी एक्टीवा को लगाकर रोक दिये, जिससे वे दोनों रूक गये तब तीनों उनके वाहन की चाबी को निकाल लिये और उनके मोबाईल फोन को लूट लिये विरोध करने पर प्रार्थी एवं आरोपी के द्वारा एक-दूसरे को अश्लील गाली गलौच देते हुये मारपीट किया गया। इसी दौरान ओगेन्द्र साहू अपने पास रखें चाकू निकाल कर प्रीतम साहू के सीने में टिका दिया दोनों के मध्य बीच बचाव के दौरान प्रीतम साहू द्वारा ओगेन्द्र साहू से चाकू को छीनकर अश्लील गाली गलौच करते हुए आज तुझे नही छोडूंगा जान से मार दूंगा कहते हुए हत्या करने की नियत से ओगेन्द्र के गले में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे ओगेन्द्र के गले में चाकू लगने से ओगेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ओमप्रकाश यादव पास पड़े पत्थर से रोहित धीवर के सिर पर मारकर चोट पहुंचाया। जिस पर प्रार्थी रोहित धीवर की रिपोर्ट पर आरोपी प्रीतम साहू एवं ओमप्रकाश यादव के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 66/25 धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपचार के दौरान ओगेन्द्र साहू की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 103(1) बी.एन.एस. जोडी गई है।

इसी प्रकार प्रार्थी प्रीतम साहू दिनांक 16.03.2025 को अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ दोपहिया वाहन में जा रहा था कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में आरोपी रोहित धीवर, ओगेन्द्र साहू एवं शानू धीवर उनकी दोपहिया वाहन को रोककर उनके साथ मारपीट कर दोनों के मोबाईल फोन को लूट लिये कि प्रार्थी प्रीतम साहू की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 67/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *