बलरामपुर। जिले के झलपी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव चिरकोमा (वार्ड नंबर 9) में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। वन विभाग की लापरवाही के चलते वर्षों से यहां अवैध कब्जा कर खेती और मकान निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव के उपसरपंच दिवाकर प्रसाद गुप्ता पर वन विभाग की जमीन (कम्पार्टमेंट नंबर PF 3291) पर लंबे समय से अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ उपसरपंच ही नहीं, गांव के अन्य कई लोग भी वर्षों से वन भूमि पर रह रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों और कलेक्टर जनदर्शन में भी की है।
जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे अधिकारी
मामले को लेकर अब वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विभाग का कहना है कि शिकायतों की जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लंबे समय से जारी उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और जंगल की भूमि धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। अब यह देखना होगा कि वन विभाग वास्तविक कार्रवाई करता है या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है।
