रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने 1 मई की रात को अपने जन्मदिन के अवसर पर सादगीपूर्ण तरीके से समारोह का आयोजन किया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए जन्मदिन को सादगी के साथ मनाने की घोषणा की थी, परंतु उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के आग्रह पर प्रतीकात्मक रूप से केक काटा गया। गफ्फू मेमन ने सांसद भवन के रूप में एक केक बृजमोहन अग्रवाल को सप्रेम भेंट दिया जिस केक को काटा नहीं गया और उसे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भेंट के रूप में स्वीकार किया।
समर्थकों ने बृजमोहन अग्रवाल को देर रात उनके निवास पर बधाई दी और देश में हुए आतंकी हमले को लेकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “देश की सुरक्षा और एकता हमारे लिए सर्वोपरि है। आज देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे समय में हर नागरिक को गंभीरता और एकजुटता दिखाने की जरूरत है।” कार्यकर्ताओं ने भी बताया कि उनका मकसद केवल नेता जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रकट करना था, और आयोजन पूरी तरह मर्यादित एवं सीमित रूप में किया गया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि आतंकी घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें और शहीदों की शहादत को कभी न भूलें।
