मध्य प्रदेश के देवास में अंतरराष्ट्रीय जुजुत्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम की खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच

प्रादेशिक मुख्य समाचार

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली जुजुत्सु प्लेयर रोहिणी कलम ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय रोहिणी ने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर की है।

रोहिणी कलम ने जुजुत्सु जैसे मार्शल आर्ट में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और खेल जगत में पहचान बनाई थी। हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है। परिजनों और परिचितों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थीं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस इंटरनेशनल खिलाड़ी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *