आयकर बार एसोसिएशन, रायपुर द्वारा दिनांक 17 जुलाई, 2025 को आयकर कार्यालय, सिविल लाइन्स, रायपुर के सेमिनार हॉल में प्रधान आयकर-आयुक्त का सम्मान-समारोह एवं लेक्चर-मीटिंग का आयोजन किया गया, जो बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट निखिल अग्रवाल द्वारा की गयी तथा संचालन सचिव सीए मोहम्मद युसूफ दाऊदी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री मुनीश कुमार, प्रधान आयुक्त, आयकर (AU), का रायपुर में पद-ग्रहण पर उनका स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया | आयकर बार एसोसिएशन के संस्थापक एवं छत्तीसगढ़ आयकर बार फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष सी. ए. जी. एस. अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्षों ने माननीय प्रधान आयकर आयुक्त को शॉल एवं श्री-फल से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री मुनीश कुमार जी ने अपने लंबे अनुभव साझा किए और कर-प्रशासन में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों और नई पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आयकर-विभाग लगातार काम कर रहा है।
इस अवसर पर विशेष व्याख्यान के रूप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील अग्रवाल ने “गैर-कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए वित्तीय विवरणों के समान प्रारूप” विषय पर बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गाइडेंस नोट अनिवार्य नहीं है, बल्कि सुझावात्मक (recommendatory) है, जिसका उद्देश्य ऑडिट के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार और एकरूपता लाना है। उन गैर-कार्पोरेट असेसीज़ (जैसे व्यक्ति, Hindu Undivided Family, फर्म, AOP आदि) के लिए है, जिन्हें आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 44AB के अंतर्गत ऑडिट करवाना आवश्यक है। इन नए प्रारूपों को वित्तीय विवरणों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने इस नए प्रारूप से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और स्पष्ट उत्तर देकर सभी शंकाओं का समाधान किया।
इस कार्यक्रम में आयकर बार एसोसिएशन के अनेक सदस्य, जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कर सलाहकार और वकील शामिल थे, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रकार के शैक्षणिक और जानकारीपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री निखिल अग्रवाल से भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का अनुरोध किया।
अंत में, एसोसिएशन के सचिव सीए मोहम्मद युसूफ दाऊदी ने सभी सम्मानित अतिथियों, वक्ता एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर अधिकारियों और कर व्यवसाय से जुड़े पेशेवरों के बीच बेहतर समन्वय और संवाद स्थापित करने में मदद करते हैं।
