हाथियों का आतंक जारी: हाथियों के झूंड़ ने 2 घरों में की तोड़फोड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सूरजपुर.  जिले के वन परिक्षेत्र बिहारपुर के घने जंगलों में पांच सालों से बसेरा बनाये हुए हाथियों का झुण्ड लगातार घनी आबादी वाली क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार की रात हाथी उत्पात मचाते हुए ग्राम पंचायत मोहरसोप के मंचबंधापारा में प्रवेश किया था और जमकर उत्पात मचाते हुए मोती लाल विश्वकर्मा पिता केवल प्रसाद विश्वकर्मा दयाराम पंडों पिता लालसाय पंडों के घरों को तोड़ फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद जंगली हाथी गांव में पुरे रात उत्पात मचाते और  किसानों के खेतों में लगे सरसों , गेहूं, अरहर,आलू,हरी मिर्च,गोभी,टमाटर, मटर आदि फसलों को अपना निवाला बनाया।

वहीं विकास खंड ओड़गी ग्राम पंचायत मोहरसोप के मंचबंधापारा में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए दो घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज सहित अन्य सामान को खा गए। हालांकि इस दौरान वन विभाग  के कर्मी हाथी के हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे। वहीं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगल होने के कारण सुबह होते ही हाथी जंगल में चले जाते हैं शाम होते ही आबादी क्षेत्र में प्रवेश करता है वहीं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी कर्मचारी द्वारा हाथियों को भगाने नहीं लोगों को सतर्क करने कोई पहल की जा रही है  जिससे ग्रामीणों में काफी दहसद एवं नाराजगी है।

कड़कड़ाती ठंड में रतजगा करने ग्रामीण मजबूर

हाथी जंगलों के रुख करने के बजाय आबादी वाला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं जिससे ग्रामीण दिसंबर माह के कड़कड़ाती ठंड में रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं ।इसे लेकर हर पहलू पर वन कर्मी नजर बनाए हुए है। संभावना है कि शाम होते ही फिर हाथी गांव में लौटने की संभावना है

इस संबंध में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेहण्ड पार्क परिक्षेत्र महुली रेंजर ललित साय पैकरा से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं रख पाए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *