हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ी माध्यम में पढ़ाई के लिए दायर याचिका खारिज की

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई में छत्तीसगढ़ी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर महिला क्रांति सेना की प्रदेश अध्यक्ष लता राठौड़ की जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने सरकार का जवाब मिलने के बाद खारिज कर दिया है।

राठौर की ओर से उनके अधिवक्ता ने जनहित याचिका में मांग की थी कि जिस तरह अन्य राज्यों में वहां के मातृभाषा में अध्ययन कराया जाता है, राज्य के स्कूलों में भी छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई होनी चाहिए। इसके लिए कोर्ट से राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी।

शासन की ओर से बताया गया कि एनसीईआरटी ने हिंदी व अंग्रेजी के अतिरिक्त स्थानीय भाषा में अध्यापन की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचलित बोलियों के आधार पर 16 भाषाओं में अध्यापन को स्वीकृति दी है। इनमें छत्तीसगढ़ी भी शामिल है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल के बाद याचिका को निराकृत किया जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *