पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से राज्यपाल डेका ने की सौजन्य भेंट प्रादेशिक मुख्य समाचार 9 जुलाई, 2025 swuserLeave a Comment on पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से राज्यपाल डेका ने की सौजन्य भेंट रायपुर, राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद से सौजन्य भेंट की। श्री डेका ने श्री कोविंद को राजकीय गमछा पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।