रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन द्वारा पहली बार एक दिवसीय कोचिंग सेमिनार का आयोजन रविवार को अलोहा सिटी स्टे होटल, राठौर चौक के पास में किया जा रहा है। इस सेमिनार का उद्घाटन प्रात: 10 बजे अरविंद कुजूर डीआईजी स्पोर्ट प्रभारी, अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष अमर जीत छाबड़ा करेंगे, जबकि समापन के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। उनके साथ सांसद बृजमोहन, एनटीपीसी से मोहंती और विक्रम सिसोदिया विशेष अतिथि होंगे। समापन समारोह ओलंपिक संघ कार्यालय में सम्पन्न होगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में राज्यभर के आर्चरी प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों, खेल विशेषज्ञों एवं अधिकारियों शामिल होंगे। सेमिनार का उद्देश्य आर्चरी खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु वैज्ञानिक प्रशिक्षण विधियों, तकनीकी ज्ञान और नवाचारों को साझा करना है। इस आयोजन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका एवं महासचिव आयुष मुरारका की प्रमुख भूमिका है, जिनके मार्गदर्शन में यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। एनएमडीसी और एनटीपीसी जैसे प्रतिष्ठित सरकारी कंपनियों का सहयोग भी इस आयोजन में उल्लेखनीय है।
