दंतेवाड़ा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरु कर दिया है। जिससे की जगह- जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। वहीं दंतेवाड़ा में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं। कई गाँव बाढ़ की चपेट में हैं और लोग राहत शिविरों में ठहरे हुए हैं। ऐसे में बीती रात एनएमडीसी प्रबंधन ने राहत पहुचने पहल करते हुए बाड़ पीड़ितों को खाद्य एव दैनिक उपयोगी सामग्री वितरित किए गए।
वहीं विधायक चैतराम अटामी लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बारसूर, हितामेटा, समलूर और कई गाँवों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्हें कपड़े, कंबल और राशन सामग्री बांटे गए। इस दौरान विधायक ने प्रशासन को राहत शिविरों में जरूरी सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि, किसी भी ग्रामीण को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। राहत वितरण के दौरान एनएमडीसी अधिकारी जिला प्रशासन ओर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
