महासमुंद। जिले में हुई दो बड़ी चोरी और डकैती मामले में महासमुंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 आरोपी अभी फरार है। इस कार्रवाई में कुल 93 लाख 33 हजार 104 रुपये के सोना-चांदी, वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया है। पूरे मामले का खुलासा आईजी अमरेश मिश्रा ने किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन वारदातों का मास्टरमाइंड कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल है, जो अपने ही रिश्तेदारों के घर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। ग्राम बल्दीडीह (थाना सांकरा) में उसने अपने सगे चाचा के घर बड़ी चोरी करवाई। वहीं ग्राम चरौदा (थाना छुरा, जिला गरियाबंद) में अपनी सगी बहन के ससुराल में मई 2025 में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
थाना सांकरा में दर्ज अपराध क्रमांक 186/2025 की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर शुभम साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद मास्टरमाइंड कान्हा अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी पहले रेकी करते थे और योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के जेवरात को अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में खपाया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम साहू – निवासी झलप, महासमुंद
हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा – निवासी अनसुला, महासमुंद
रौनक उर्फ भूपेंद्र सिंह सलुजा – निवासी पिथौरा
योगेश कुमार साहू – निवासी सिमगा
दीपक चंद्रवंशी – निवासी कवर्धा
