आर.बी.सी. 6-4 के तहत 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

महासमुंद, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 2 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बैतारी के मृतक श्री सुभाष त्रिपाठी के पुत्र विमल त्रिपाठी एवं सांप के काटने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चौकबेड़ा की मृत्तिका जयंती टंडन के पिता श्री बालाराम टंडन के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *