रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक़ली दवाओं के कारोबार का ख़ुलासा लगातार विगत छह सालों से हो रहा है उसी सिलसिले में ड्रग कंट्रोल विभाग ने मीडिया ख़बरों का हवाला देते हुए और बताए गए पाइंट में छापा मार कार्रवाई की थी, जिसमें सारंगढ़ के मेडिकल स्टोर लाखों रुपए की नक़दी दवाई पकड़ाई थी ड्रग कंट्रोल विभाग अब इससे लीपापोती कर रहा है जैसा कि हमारे अख़बार ने स्पष्ट रूप से विगत छह सालों से नक़ली दवा के कारोबार के प्रोत्साहन के लिए ड्रग कंट्रोल विभाग को ही दोषी पाया और ड्रग कंट्रोल विभाग की मिलीभगत के कारण लगातार छत्तीसगढ़ में नक़ली दवाओं की बिक्री जोरों पर है ड्रग विभाग की मिली भगत औऱ कारगुजारियों के चलते देश औऱ विदेश के अधिकांश स्मगलर और दो नंबर के धंदा करने वाले व्यापारी छत्तीसगढ़ में आकर नकली दवा के को गुले गुलजार कर दिए । बेशरम ड्रग कंट्रोल विभाग मिली भगत के चलते हाथ पर हाथ धरे बैठा है। छत्तीसगढ़ का जनता प्रति वर्ष नृकली दवाओं के कारण बेमौत मरते जा रही है और जनता को नित नए बीमारियों का इजाफा हो रहा है। उसके बावजूद बड़ी मुश्किल से मीडिया की निशानदेही से नक़ली दवा ज़ब्त होने के बाद अब ड्रिंक कंट्रोल विभाग लीपापोती और मामले को छुपाने का प्रयास कर रहा है विगत दिनों प्रमुख मीडिया घराने ने स्टिंग ऑपरेशन में स्पष्ट रूप से अपने वीडियो ऑपरेशन में एडिशनल दत्त कंट्रोल नेताम को अपने कैमरे में आरोपी के पिता खेम राम के साथ एक होटल में डील करते हुए पकड़ा जहाँ से अधिकारी और आरोपी का पिता भागते हुए नजऱ आए। जनता से रिश्ता की खबर का असर होने के कारण सारंगढ़ में नकली दवा का जखीरा पकड़ाया था जिसे ले देकर मामला सेटेलमेंट किया जा रहा था।
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायर हो रहा है। जांबाज पत्रकार ने बड़ी मेहनत से भ्रष्ट एडिश्नल ड्रग कंट्रोल नेताम को आरोपी के साथ संपूर्ण नकली दवा के प्रकरण के कागजात और सरकारी फाइल के साथ निजी होटल में बातचीत करते हुए कैमरे में कैद किया। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में नकली दवा खपाने वाले गिरोह की पहुंच औऱ रसूख की एक बानगी देखिए। नकली दवा को बदस्तूर जारी रखने के लिए नकली दवा सप्लायर्स औऱ ड्रग अधिकारी की बातचीत का स्टिंग ऑपरेशन- जिसमें नकली दवा कारोबार के आरोपी और ड्रग अधिकारी की रेस्टोरेंट में मीटिंग। पकड़े जाने पर बोले सामान्य शिष्टाचार मुलाकात के लिए आया था। कहीं सांठगांठ या सेटिंग तो नहीं ? एक न्यूज चेनल के रिपोर्टर जान हथेली पर रख कर निकले हैं रिपोर्टिंग करने वाले ऐसे पत्रकार को सलाम है। नकली दवा कारोबारी औऱ ड्रग अधिकारी की सेटिंग की बातचीत वायरल हो रहा है। दवा मार्केट में दिखावे के लिए लाइसेंस लेकर आफिस खोल देवेन्द्र नगर, कटोरातालाब, तेलीबांधा, टाटीबंध, गोगांव, भनपुरी, फरिश्ता कांप्लेक्स रजबंधा मैदान, संतोषी नगर, फाफाडीह, रामनगर सहित अनेक गोडाउन नकली दवाओं का कारोबार और जकीरा जमा किया गया है। अधिकांश नकली दवाओं का गोडाउन इसी क्षेत्र में होने का भी प्रमाण मौजूद है। लेकिन कुंभकर्णी निंद में भ्रष्ट ड्रग कंट्रोलर आफिस छत्तीसगढ़ की जनता को नकली दवाओं और लूट खसोट के लिए नकली दवा माफियों के सामने परोस दिया है।
दवा कारोबारी औऱ ड्रग अधिकारी भ्रष्टाचार जिंदाबाद का झंडा लहरा रहे है। पहले छापे मारे जाते हैं और फिर आरोपी के साथ शॉर्टकट करके अपना बैंक बैलेंस और विदेशी यात्राओं के लिए सेटिंग करके पैसे लिए जाते हैं।
