सीआरपीएफ जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

प्रादेशिक मुख्य समाचार
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने उसका शव और एक हथियार बरामद कर लिया है। घटना छोटबेटिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला और कलपर के बीच के पहाड़ी जंगल क्षेत्र की है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई। जवानों की मौजूदगी को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। इसी दौरान एक महिला माओवादी मारी गई। फिलहाल रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और क्षेत्र में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *