अम्बागढ़ चौकी । मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी जिले की नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी में स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र में 1.48 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत क्षमता विस्तार का कार्य पूर्ण कर ऊर्जीकृत किया गया। परियोजना के तहत 05 एमवीए के लिए नया स्ट्रक्चर निर्मित किया गया तथा 3.15 एमवीए का अतिरिक्त नया पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल माणिकपुरी, उपाध्यक्ष श्री पवन गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बताया कि इस कार्य से उपकेन्द्र की कुल क्षमता 8.15 एमवीए से बढ़कर 11.30 एमवीए हो गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में ट्रांसफॉर्मरों के ओवरलोड होने से विशेषकर धान की फसल के मौसम में लो वोल्टेज व लोड शेडिंग की समस्या आती थी। नई व्यवस्था से इन समस्याओं से राहत मिलेगी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस विकास से नगर के 13,560 उपभोक्ताओं और 52 ग्रामों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
