डोडा तस्कर पकड़ा गया! 2 किलो नशे की खेप के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन निश्चय में सफलता

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ी चोट करते हुए राजस्थान से डोडा लाकर रायपुर में बेचने की तैयारी कर रहे एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग नंबर 04 में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा लेकर बिक्री की फिराक में मौजूद है। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलखुश विश्नोई बताया, जो मूल रूप से राजस्थान का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके थैले से 2.150 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह डोडा राजस्थान से लाया था और रायपुर में उसकी बिक्री करने वाला था। मौके से डोडा के साथ बिक्री की नगदी रकम और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

2.150 किलोग्राम डोडा (कीमत लगभग 10,100 रुपये)
बिक्री की नगदी 3,000 रुपये
एक मोबाइल फोन
कुल जब्ती की कीमत करीब 35,000 रुपये आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1254/25 के तहत धारा 15 नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और संपर्कों की भी जांच कर रही है।

दिलखुश विश्नोई, पिता हरिराम विश्नोई, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गोदावास कला, थाना कल्याणपुर, जिला बलोत्रा (राजस्थान)।
वर्तमान पता: ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांठा, पार्किंग नंबर 04, खमतराई, रायपुर। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *