छत्तीसगढ़ में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम लागू करने की मांग, एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर – सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अब पेट्रोल पंप एसोसिएशन सामने आया हैं। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के द्वारा नो हेलमेट नो पेट्रोल” का अभियान जिले में शुरू करने जा रहा है। जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा हैं और एक सितम्बर से दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने की बात कही हैं।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष धगट ने कहा कि रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना और उसमें गंभीर रूप से घायल और यहां तक कभी-कभी मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आ रही है। इसमें यह पाया गया कि इस दौरान अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सिर में चोट लगी। वही एसोसिएशन की बैठक में समाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह तय किया गया कि 01 सितंबर से इसकी शुरूआत की जाएगी, जिसमें पंपों में हेलमेट पहनने पर ही दो-पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *