शराब तस्करी पर शिकंजा: आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 5,08,800 रुपये की शराब बरामद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बलौदाबाजार. जिले में अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर जारी है. इसी कड़ी में आज सूचना पर पुलिस ने आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 5088 पव्वा नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा के कोठार (बाडी) में कमरा की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी कोठार (बॉडी) के कमरा में 106 पेटियों (प्रत्येक में 48) कुल 5088 पाव (915.84 बल्क लीटर) नॉन ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा जप्त की गई. जिसकी किमत 5,08,800 रुपए आंकी गई है.

सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम ने बताया कि आरोपी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा द्वारा अवैध रूप कोठार (बाडी) के कमरा में भारी मात्रा में शराब संधारण करने के लिए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 (क) और 36 का उल्लंघन होना पाया गया. आरोपी पर प्रकरण दर्ज़ कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. यह इस माह की चौथी कार्यवाही है.

जप्ती की कार्रवाई

106 पेटियो प्रत्येक में 48 कुल 5088 पावो में 508800 रुपए किमत की कुल 915.84 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा.

आरोपी

चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा, आयु-45वर्ष जाति- कुर्मी, गाँव -चौरंगा, थाना-सिमगा जिला-बलौदा बाजार भाटापारा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *