बेवफाई का आरोप लगाकर कोचिंग संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी पर आरोप

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर : रायपुर में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. मृतक ने सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया है. जिसमें उसने अपनी पत्नी को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कोचिंग संचालक वासू चंद्रा अपनी शैलेंद्र नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाई है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें चंद्रा ने अपनी मौत की वजह को बताया है. सुसाइड नोट और वीडियो में चंद्रा ने पत्नी की बेवफाई और प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र किया. चंद्रा के टी-शर्ट पर लिखा था गेम ओवर और जिंदगी का कर लिया गेम ओवर… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा… इस बयान से मालूम होता है कि उसने रिश्तों में मिले धोखे के कारण खुदकुशी का कदम उठाया.
पत्नी के बेवफाई ने ली जान
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक चंद्रा और उसकी पत्नी के बीच पुराना विवाद था. जिसकी शिकायत पहले भी उसने थाने में की थी. चंद्रा का दावा था कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने प्रॉपर्टी के मामले में उसे लगातार परेशान किया था. पुलिस सुसाइड नोट और वीडियो की जांच कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल और वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित किया है. जांच के बाद ही यह साफ होगा कि आत्महत्या के पीछे संपत्ति विवाद और रिश्तों में धोखा ही असल वजह थी या कोई और भूमिका भी शामिल थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *