रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री साय की पहल: महिला पत्रकारों से राखी बंधवाकर जताया सम्मान, गैस सब्सिडी बढ़ोतरी पर दी महिलाओं को बधाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर रवाना होने से पहले हैलीपेड पर महिला पत्रकारों ने राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने रक्षाबंधन के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई गैस सब्सिडी की सौगात पर महिलाओं को बधाई दी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रक्षाबंधन की सभी छत्तीसगढ़वासियों को बधाई. आज के दिन बहनें अपनी भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना करती है, वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं. अपने गृह ग्राम बगिया में होने वाले कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आज में अपने गृह जिले की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाऊंगा.

वहीं इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा दी गई गैस सब्सिडी की सौगात पर सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद. गैस की सब्सिडी बढ़ा दी गई है. सभी माताओं-बहनों को बधाई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *