छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर जिले के अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बस्तर के लिए ऑरेंज अलर्ट, सुकमा और बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर एक ऊपरी हवा में बने चक्रवात के असर से एक निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. इसके और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में इसी क्षेत्र में 26 जुलाई को परिवर्तित होने की संभावना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *