चंदखुरी पुलिस अकादमी में बदलाव: IG रतनलाल डांगी हटाए गए, अजय यादव बने नए डायरेक्टर प्रादेशिक मुख्य समाचार 3 जनवरी, 2026 swuserLeave a Comment on चंदखुरी पुलिस अकादमी में बदलाव: IG रतनलाल डांगी हटाए गए, अजय यादव बने नए डायरेक्टर रायपुर।आईजी स्तर के अफसर रतनलाल डांगी के खिलाफ यौन शोषण का मामला आने के बाद उन्हें चंदखुरी पुलिस अकादमी के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर भारतीय पुलिस सेवा के अफसर अजय यादव को चंदखुरी पुलिस अकादमी का डायरेक्टर बनाया गया है।