चंद्रपुर की दुर्दशा: जानलेवा जाम, धूल और गंदगी कब होगी दूर?

प्रादेशिक मुख्य समाचार
  • हर दिन निर्माणाधीन गौरव पथ पर फंस रही गाड़ियां, दो साल से नहीं बन सकी रोड, पहले से बने हिस्से टूटे, सब इंजीनियर की भूमिका पर उठे सवाल

रायगढ़। रायगढ़ और सारंगढ़ समेत पूरे प्रदेश में महत्वपूर्ण शक्तिपीठों में गिना जाने वाला चंद्रहासिनी मंदिर आवाजाही के लिए दुर्गम होता जा रहा है। दो साल से बन रहा 1.80 किमी गौरव पथ अब तकलीफ बढ़ा रहा है। रोज हो रहे ट्रैफिक जाम, कीचड़, धूल, गंदगी के कारण चंद्रपुर आने वाले लोग प्रशासन को कोसते हैं। भारी वाहन फंसने पर जाम लगता है तो लोग ट्रकों के बीच से भी गाड़ी निकाल लेते हैं। स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डालकर यहीं से निकलते हैं, लेकिन क्या करें, ठेकेदार और सब इंजीनियर के सामने सरकार भी बेबस है।

साल में हर दिन पर्यटकों और भक्तों से भरा रहने वाला चंद्रपुर कभी विकसित नहीं हो पाया। जो लोग यहां बाहर से आते हैं, तो उनके लिए मां चंद्रहासिनी मंदिर के अलावा कुछ है ही नहीं। न तो सडक़ें अच्छी हैं और न ही सफाई। रोड किनारे कचरे का ढेर, महानदी में डाला जा रहा गंदा पानी, अतिक्रमण सबकुछ मिलकर चंद्रपुर की छवि खराब कर रहे हैं। अब तक चंद्रपुर को चमक जाना था लेकिन कोई भी विकास कार्य यहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यहां बन रहा गौरव पथ है। जुलाई 2023 में इसका टेंडर हुआ था। जुलाई 2025 तक इसे पूरा किया जाना था लेकिन अब भी यह अधूरा है।

चंद्रहासिनी मंदिर से कोतरी नाला तक निर्माण टुकड़ों में हुआ है। अब यहां पेट्रोल पंप के आगे जाम लग रहा है। मंगलवार को रायगढ़ की ओर से एक फ्लाई एश ट्रेलर और दूसरी ओर से मशीन लेकर आ रहा ट्रेलर एक साथ संकरी रोड पर पुंस गए। दोनों वाहनों की वजह से जाम लग गया। बाइक सवार लोगों और स्कूली बच्चों ने दोनों ट्रकों के नीचे बने गैप को ही रास्ता बना लिया। जान जोखिम में डालकर ट्रकों के नीचे से लोग पार होते रहे। ऐसे दृश्य चंद्रपुर में आम हो चुके हैं। हैवी ट्रैफिक के बीच गौरव पथ का निर्माण चल रहा है।

ट्रैफिक डायवर्ट भी नहीं कर सकते
गौरव पथ निर्माण के शुरू होने के समय रायगढ़ की ओर जाने वाली गाडिय़ों को दानसरा, बरमकेला, सरिया, पुसौर होकर डायवर्ट किया गया था। भारी वाहनों के कारण इस रूट की सडक़ें खराब होने लगी तो विरोध होने लगा। दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के कारण चंद्रपुर के अंदर से ही वाहन गुजरने लगे। छोटे वाहन चंद्रपुर से हीरापुर होकर डभरा रोड पर निकल रहे हैं। लेकिन इधर चंद्रपुर में लग रहा जाम अब जानलेवा हो गया है।

रोड कई जगहों पर हुई खराब
दो साल से गौरव पथ का निर्माण हो रहा है। प्रारंभ जहां हुआ था, वहां रोड में दरारें पडऩे लगी हैं। कई जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं। कांक्रीट टूटकर बिखर चुका है। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। अभी रोड का निर्माण ही पूरा नहीं हुआ है और मरम्मत की नौबत आ गई है। नगर पंचायत चंद्रपुर के सब इंजीनियर जनक लाल उइके की देखरेख में निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने गुणवत्ता के मापदंड का पालन नहीं किया।

कब होगा पर्यटन विकास
चंद्रपुर में पर्यटन के हिसाब से असीम संभावनाएं हैं। कलमा बैराज के कारण चंद्रपुर में महानदी में हमेशा पानी भरा रहता है। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। पिकनिक के लिए भी यह पसंदीदा स्पॉट है। इसके बावजूद मंदिर के आसपास अतिक्रमण की वजह से मंदिर दिखाई नहीं देता। पिकनिक के बाद वहां बचे कचरे को नदी में डाल दिया जाता है। नदी किनारे को कॉरीडोर की तरह डेवलप किया जा सकता है लेकिन इसका कोई प्रस्ताव ही नहीं है।

क्या कहते हैं अनिल
मैं अभी नया आया हूं। गौरव पथ का निर्माण चल रहा है लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण दिक्कतें आ रही हैं। कोई विकल्प भी नहीं है।
– अनिल सोनवानी, सीएमओ चंद्रपुर

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *