CG में किसानों की शिकायत: खाद के साथ जबरन कीटनाशक बेचने का आरोप, अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

प्रादेशिक मुख्य समाचार

तखतपुर :  क्षेत्र के किसान इन दिनों खाद के लिए बेहद परेशान हैं। सहकारी समितियों में खाद की किल्लत है, और निजी कृषि केंद्रों में उन्हें खाद के साथ जबरदस्ती कीटनाशक और अन्य अनावश्यक उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसान यदि इन उत्पादों को लेने से मना करते हैं, तो उन्हें खाद देने से भी इनकार कर दिया जा रहा है।

किसानों पर आर्थिक बोझ, दुकानदारों की मनमानी
तखतपुर क्षेत्र में कई किसानों ने बताया कि खाद के साथ दुकानदार जबरदस्ती फटेरा झाइम, जिंक, एंजाइम जैसी चीजें थमा रहे हैं। मजबूरी में किसानों को इन अनावश्यक उत्पादों पर हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इससे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।

अधिकारियों की चेतावनी का भी नहीं असर
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब एक किसान ने शिकायत के बाद वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की जानकारी में लाया कि नया बस स्टैंड के पास किसान सेवा केंद्र में बिना कीटनाशक खरीदे खाद देने से मना कर दिया गया। अधिकारी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन इसके बावजूद दुकान संचालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए किसान को खाद नहीं दी।

भाजपा किसान मोर्चा ने जताई नाराजगी
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा है कि यह किसानों के साथ अन्याय है। कृषि विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की जाएगी।

बगैर पॉस मशीन के हो रही खाद बिक्री
सरकारी नियमों के अनुसार, खाद की बिक्री केवल पॉस मशीन से की जानी है, लेकिन पॉस मशीनें बंद होने के चलते दुकानदार आधार और ज़मीन के दस्तावेज लेकर खाद दे रहे हैं, बाद में एंट्री का दावा कर रहे हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना यह प्रक्रिया नियमों के खिलाफ है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ए.के. सत्यपाल ने कहा कि उन्होंने निरीक्षकों को कार्रवाई के लिए कहा है। वहीं, डिप्टी डायरेक्टर कृषि पी.डी. हाथेश्वर ने स्पष्ट किया कि खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचना पूरी तरह से गलत है। सभी कृषि केंद्रों से जवाब मांगा जाएगा और निरीक्षकों को सख्ती से नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *