रायपुर : देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को CBI ने छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों – राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश – में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान करीब 40 स्थानों पर दबिश दी गई।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों के खिलाफ रिश्वत देने और लेने के गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के बदले में रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई।
इस मामले में तीन डॉक्टरों, एक महिला, और दो अन्य सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को रायपुर स्थित CBI की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
CBI की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल शिक्षा संस्थानों में पारदर्शिता और नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे मामले की जांच जारी है, और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह छापेमारी देश में मेडिकल संस्थानों की मान्यता प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
