दंतेवाड़ा। जिले की पुलिस ने 56 गौवंशों काे अवैध रूप से पड़ाेसी राज्य के बूचड़खाना ले जाने के दाैरान 5 युवको को गिरफ्तार किया है। ये सभी जंगल के रास्ते सभी गौवंशों को गीदम (दंतेवाड़ा जिला) से सुकमा के रास्ते तेलंगाना के मुलुगु के बूचड़खाना लेकर जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
दंतेवाड़ा पुलिस को गौ संरक्षक टीम की तरफ से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सफेद, काला रंग बिरंगे कृषक पशु बैलों को मरकाटोला, बेनूर, मालेवाही, बारसूर, नागूल, मड़से, पनेड़ा, गुमड़ा, बालूद, मटेनार, अरनपुर जंगल पहाड़ी से होते हुए किस्टाराम के जंगल की तरफ जा रहे हैं। यहां से वे इन गौवंशों को तेलंगाना के मुलुगु के बूचड़खाना लेकर जाएंगे। इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने एक टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, जहां से 5 युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम महेश मुरामी (20), संतोष मुरामी (19), मनकू मुरामी (22), राजू हेमला (50) और विजय कुमार नागेश (36) बताया। ये सभी दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इनके पास से 56 गौवंशों को बरामद किया गया। पुलिस ने जब इनसे पूछ-ताछ कि तो इनके पास मवेशियों को लेकर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। वहीं इन्होंने पुलिस को बताया कि ये इन्हें बूचड़खाना लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
