जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुईगांव के पंचायत सचिव राजकुमार सुनहरे की कथित मनमानी को लेकर उप सरपंच सहित पंच और ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय जनदर्शन में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उप सरपंच एवं पंचों का आरोप है कि पंचायत सचिव अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। सचिव द्वारा जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के बदले आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव न तो ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होते हैं, और न ही नियमित रूप से ग्राम भुईगांव आते हैं। कई बार मौखिक रूप से पंचायत में उपस्थित रहने के लिए कहने के बावजूद सचिव द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया।
आरोप यह भी है कि सचिव राजकुमार सुनहरे ग्राम पंचायत भुईगांव में पदस्थ होने के बावजूद लगभग 20 किलोमीटर दूर पामगढ़ में निवास करते हैं, जिससे पंचायत के कई आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं। सचिव के इस रवैये के कारण ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत भुईगांव में पदस्थ सचिव राजकुमार सुनहरे का तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि पंचायत कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
