पंखाजूर, कांकेर। नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात 47वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। मंगलवार की शाम कटगांव और कटगांव पुल के बीच हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन ग्रामीणों की जान बीएसएफ जवानों ने बचाई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 सितंबर 2025 को शाम लगभग 7:15 बजे दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इस हादसे में ग्राम चरगाँव निवासी तीन युवक — सूरज लाल (24 वर्ष), महेश कुमार (26 वर्ष) और पवन कुलदीप (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़प रहे थे।
सूचना मिलते ही कटगांव कैंप से बीएसएफ जवान तुरंत घटनास्थल पहुँचे और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अपनी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल, पंखाजूर पहुँचाया।
कमांडेंट विजेंद्र नाथ गंगोली के आदेश पर हुई इस त्वरित कार्रवाई से तीनों ग्रामीणों की जान बच गई। ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों के इस मानवीय कदम की खुलकर सराहना की।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा–परतापुर मार्ग पर बीएसएफ जवान समय-समय पर जरूरतमंदों और राहगीरों की मदद करते रहते हैं। लगातार मिल रही इस सहायता से ग्रामीणों का भरोसा बीएसएफ पर और मजबूत होता जा रहा है।
