कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शर्मशार करने वाली खबर निकल कर सामने आई है. 74 साल के बुजुर्ग दशरथ गुप्ता की नियत मासूम बच्ची पर खराब हो गई. उसके साथ अनाचार करने का प्रयास किया. इस शर्मसार करने वाली घटना में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी दशरथ गुप्ता की नजर उस पर पड़ी. आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर बुलाया. जहां उसने उसके साथ मारपीट की और अनाचार का प्रयास किया. डरी-सहमी बच्ची ने घटना की जानकारी रोते हुए अपने परिजनों को दी.
बच्ची की आपबीती सुनते ही परिजन फौरन महिला थाना पहुंचे और आरोपी दशरथ गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दशरथ गुप्ता को उसी दिन गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
