दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से एफआईआर दर्ज करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत ली थी.
मामले की लिखित शिकायत परिजनों द्वारा एसएसपी से की गई थी, जिसके बाद जांच टीम गठित की गई. जांच में रिश्वत लेने के आरोप प्रमाणित पाए गए. इसके बाद एसएसपी ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

