बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलगोंडा घाट पर इंद्रावती नदी पार करते समय नाव पलटने से दो छात्र डूबकर लापता हो गए। दोनों युवक नाव के जरिए नदी पार कर रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और छात्र तेज बहाव में बह गए।
घटना की जानकारी और बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। कुछ ग्रामीणों ने मौके पर ही खोजबीन शुरू की लेकिन गहराई और तेज धारा के चलते छात्रों का पता नहीं चल सका। इसके बाद भैरमगढ़ पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीएम प्रकाश सर्वे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर मुख्यालय से अतिरिक्त टीम और संसाधन भेजे गए हैं ताकि छात्रों की तलाश तेजी से की जा सके। प्रशासन लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहा है और स्थानीय मछुआरों की मदद भी ली जा रही है।
हादसे से गांव में मातम
दोनों लापता छात्र एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा होकर बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
इंद्रावती नदी और नाव हादसों की चिंता
इंद्रावती नदी का यह इलाका नाव पार करने के लिए बेहद जोखिम भरा माना जाता है। हर साल बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और तेज बहाव के कारण नाव दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को बार-बार इस विषय में अवगत कराया गया है लेकिन अब तक सुरक्षित पुल या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है। बीजापुर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ के मौसम में बिना सुरक्षा उपाय के नदी पार न करें। साथ ही, छात्रों के लापता होने की घटना के बाद सुरक्षा मानकों को और सख्ती से लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
