रायपुर। रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ब्लू वाटर (पत्थर खदान) में बड़ा हादसा हो गया। यहां नहाने गए दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। बताया गया कि, वे यहां दोस्तों के साथ घूमने आए थे। मामला माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ते थे और छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध के छात्र थे। वे अपने 7-8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे, जहां नहाने के दौरान दोनों छात्र गहरे पानी में चले गए और डूब गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक दोनों छात्रों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों जानकारी देते हुए बताया कि,फिलहाल जल्द ही दोनों छात्रों को खोज निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि, एयरपोर्ट के सामने गहरे पत्थर खदान में पानी भरा है, जहां घूमने के लिए आसपास से युवाओं का ग्रुप पहुंचते है। यहां सुरक्षा व्यवस्था के आभाव में पहले भी कई तरह की ऐसी घटनाएं हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं कई गई है।
 
	
 
			 
 
						