महादेव सट्टा ऐप केस में बड़ी खबर: सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कोर्ट में दिया आवेदन, 3 महीने में खुद को पेश करने की पेशकश

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी वारंट कैंसिल करने के लिए आवेदन दायर किया है। उन्होंने कोर्ट को पेशकश की है कि, वे 3 महीने के अंदर ख़ुद से पेश होंगे।

बता दें कि, सौरभ चंद्राकर भारतीय जाँच एजेंसियों के चंगुल में फँस गया है। वहीं बताया गया कि, 3 नवंबर को ईडी की कोर्ट इस मामले में फैसाल सुनाएगी। मामले की जानकारी ईडी की ओर से अधिवक्ता सौरभ पांडे ने दी है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते दिनों विशेष न्यायालय में दोनों आरोपियों की गैरहाजिरी पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उस वारंट को रद्द करने के लिए आरोपियों ने हाईकोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे वृहद सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया। वहीं एक बार फिर नया आवेदन लाया गया है। जिसमें कहा गया कि, वारंट को निरस्त कर उन्हें तीन महीने का समय दिया जाए ताकि वे खुद अदालत में पेश हो सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *