आबाकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: कवर्धा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कवर्धा।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आबाकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां अवैध शराब निर्माण,भंडारण और विक्रय पर शिकंजा कसा। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं बताया गया कि, कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।

दरअसल, जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 29 अगस्त को की गई कार्रवाई में कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें 105 बल्क लीटर महुआ मदिरा (कीमत लगभग ₹10,500)और 840 किलोग्राम महुआ लाहन (कीमत लगभग ₹42,000) पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

बता दें कि, कार्रवाई के दौरान ग्राम सरोधा निवासी जयता राम मेरावी और ग्राम सरोधा निवासी शौकी राम के मकान से 15-15 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई। बताया गया कि, आरोपी द्वारा अवैध विक्रय हेतु शराब धारण करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायाकी रिमांड की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि, ग्राम सरोधा (नाला किनारे लावारिस बरामदगी) 05 डिब्बों से कुल 75 बल्क लीटर महुआ शराब और 42 डिब्बों से कुल 840 किग्रा महुआ लाहन बरामद की गई है। आबाकारी विभाग ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना जारी की है।

इस कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि, आबकारी विभाग अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और विक्रय पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए कमर कस चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *