भारतीय शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ना

प्रादेशिक मुख्य समाचार

   रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी में भारतीय शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर की संगोष्ठी संपन्न हुई।  जिसमें 250 विद्यालयों के संचालक  एवं प्राचार्यो ने भाग लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे  थी।मुख्य वक्ता डॉक्टर एन .पी.सिंह ( कार्यवाहक अध्यक्ष )भारतीय शिक्षा बोर्ड रहे। श्री सुनील अग्रवाल लेंद्रवाले ने कार्यक्रम के अध्यक्षता की। सर्वप्रथम सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित के पश्चात सरस्वती ज्ञान मंदिर कृष्णा नगर के शिक्षकों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। महापौर श्रीमती चौबे  ने अपने उद्बोधन पर भारतीय शिक्षा बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में एक सतत व्यापक एवं भारत को आत्मनिर्भर बनाकर विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना है । उन्होंने इसे परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक एवं समग्र क्रांति के लिए बहुत अच्छा कदम बताई।मुख्य वक्ता डॉक्टर एन .पी .सिंह ने भारतीय शिक्षा  बोर्ड का उद्देश्य आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक शिक्षा देकर सनातन और नूतन का संगम करके प्रत्येक विद्यार्थी को भारतीयता का बोध के साथ आत्म गौरव का भाव जागृत कर पवित्र, चरित्र और व्यक्तित्व युक्त नेतृत्व का निर्माण करना बताएं।

उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड स्कूल शिक्षा का एक राष्ट्रीय बोर्ड है, जिसमें बालवाटिका से 12वीं तक का शिक्षा का प्रबंधन ,संघ, संबद्धता, प्रमाणन और प्रमाणीकरण कार्यक्रम है। उन्होंने विस्तार से भारतीय शिक्षा बोर्ड के संबंध में जानकारी दी।डॉ एम .आर. सावंत (जिला शिक्षा अधिकारी ) महासमुंद ने भारतीय शिक्षा बोर्ड की उद्देश्यों की सराहना की और उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य व्यापक है। श्री गोपाल चक्रधारी प्रांतीय अध्यक्ष शिक्षा जागृति मंच ने भारतीय शिक्षा बोर्ड में वैदिक शिक्षा के साथ-साथ वैज्ञानिक शिक्षा को जोडऩे का बोर्ड अच्छा प्रयास बताया। श्री राजीव गुप्ता  (प्रांतीय अध्यक्ष) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड की  स्कूलों की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर जैसे बड़े विद्यालयों से प्रयोग के तौर पर किया जाना चाहिए जिससे इसकी पहचान बनेगी। संजय अग्रवाल वरिष्ठ राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने  डॉक्टर एन .पी. सिंह का परिचय बताएं तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोडऩे की अपील की।

भारतीय शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रभारी श्री छबिराम साहू ने मंच का संचालन करते हुए भारतीय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता संबंधी जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि इस बोर्ड में गीता,पुराण, उपनिषद के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा, कम्प्यूटर, रोबोट साइंस ,कोडिंग ,डाटा एनालिसिस आदि का समावेश है। बोर्ड की संगोष्ठी में आज विशेष अतिथि के रूप में श्री राजेश सिंह राणा,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा,स्वामी नरेंद्र देव जी ,डॉ अनिल चौधरी, डॉक्टर अनिल पूनिया ,डॉक्टर मनोज पाणिग्रही, ईलाहरी राव, तिलक चंद साव, प्रहलाद दमाहे, जगदीश महामल्ला, ढालचंद जैन , मनोज सोनी, शत्रुघ्न सोनकर, सत्यभामा ,संगीता पाल, सरोज साहू ,अनीता साहू ,वर्षा जैन, नेहा ,सीमा ,रश्मि, उमा, प्रवीण  राजेश्वर नागपुरे, वीणा,नंद, जय प्रकाश, छबिना, पंकजनी ,प्रदीप साहू, रविशंकर साहू, परमेश्वर,गिरधारी साहू, रामअवतार कछवाल, कुमुद, अमन, नंदकुमार,सलोनी , के अलावा अधिक संख्या मे विद्यालय के संचालकगण, प्राचार्यगण,  राजधानी गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *