रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के उस कथन पर सवाल उठाया है कि लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में मार्च से ही 2 महीने का राशन मुफ्त देने की पहल कर दी गई थी। और अब तीसरे माह का भी राशन कार्डधारियों को मुफ्त दिया जा रहा है। श्री उपासने ने मंत्री भगत द्वारा इसके अलावा केंद्र सरकार से लोगों को छह महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग पर तंज कसा कि जो सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन माह के राशन का उठाव तक नहीं कर पाई हो, वह अब केंद्र सरकार से छह माह का मुफ्त राशन मांग रही है!
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सच्चिदानंद उपासने ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं और मदद के प्रति बेरुखी दिखाने और फिर केंद्र सरकार के खिलाफ बे-सिरपैर की बातें करने पर प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है। रोज केंद्र सरकार को कोसने में लगे मुख्यमंत्री बघेल और तमाम कांग्रेस नेता इस बात का जवाब दें कि जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना के तहत तीन माह के राशन का आवंटन किया है तो फिर प्रदेश सरकार ने सिर्फ एक माह के राशन का कोटा क्यों उठाया है? श्री सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रही सहायता के प्रति लापरवाही करने वाली सरकार हर दूसरे दिन केंद्र सरकार से पैसों की मांग ही करना जानती है जबकि हर तरह की मदद मिलने के बावजूद लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों की सहायता करने में प्रदेश सरकार फिसड्डी रही है।
