बसना पुलिस की बड़ी सफलता: 5 लाख से अधिक का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बसना। थाना बसना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 5 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई दिनांक 05 जनवरी 2026 को पलसापाली बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई। सउनि पंकज बाघ अपने स्टाफ के साथ चेकिंग अभियान पर थे, इसी दौरान स्कूटी जुपिटर (क्रमांक सीजी 04 क्यूएफ 1738) को रोककर जांच की गई।

स्कूटी पर दो युवक सवार थे। चालक की पहचान हेमराज ठाकुर (18 वर्ष, निवासी महादेव घाट शिव पार्क कॉलोनी, पाटन, दुर्ग) तथा पीछे बैठे युवक की पहचान रौनिक बघेल (24 वर्ष, निवासी श्यामनगर, तेलीबांधा, रायपुर) के रूप में हुई। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पहले कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन स्कूटी की सीट के नीचे रखी बोरी की जांच करने पर उसमें 10 किलो 450 ग्राम गांजा पाया गया।

बरामद गांजे की कीमत लगभग 5 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है, जबकि परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई गई। इसके अलावा आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और 100 ग्राम का बाट भी जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *