पार्सल वाले के साथ मारपीट: बंधक बनाकर चार युवकों ने की पिटाई, FIR दर्ज

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायगढ़। जिले में डिलीवरी ब्वॉय 2 युवकों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक पार्सल छोड़ने गए थे। तभी पार्सल के रुपए मांगने की बात पर उन्हें 4 लोगों ने मिलकर कमरे में बंद कर बेल्ट और लकड़ी से पीटा। उनके पास रखे कैश, मोबाइल और बाइक को लूट लिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक गमेकेला का रहने वाला सावन पैंकरा (21) और उसका दोस्त नित्यानंद एक प्राइवेट डिलीवरी फर्म में पार्सल छोड़ने का काम करते हैं।

बुधवार को दोनों दोस्त इन्द्रानगर में रहने वाले सुमन सारथी को पार्सल छोड़ने के लिए गए थे। उनका दो पार्सल था। ऐसे में सुमन को पार्सल देने पर उसने एक पार्सल का रुपए दिया और दूसरे पार्सल का रुपए कुछ देर में आकर ले जाने बोला।तब सावन और नित्या वहां से चले गए और शाम को उसके पास फिर से रुपए लेने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद विक्की सारथी गुस्सा हो गया। रुपए कल लेना कहने लगा। ऐसे में सावन ने उसे बताया कि पार्सल का रुपए ऑफिस में जमा करना होता है। जिससे विक्की नाराज हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा। तब विक्की के तीन अन्य साथी आ गए और कमरे में ले जाकर बेल्ट व लकड़ी से चारों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उनके पास रखे डिलीवरी का 5 हजार रुपए, दो मोबाइल, बाइक को लूट लिया और करीब एक घंटे बाद उन्हें वहां से भगा दिया। मारपीट से सावन पैंकरा और नित्यानंद के हाथ, पैर में चोट पहुंची। घटना के बाद डर के कारण दोनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, लेकिन उन्होंने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। ऐसे में परिजनों के कहने पर सोमवार को सावन पैंकरा लैलूंगा थाने पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने विक्की समेत उसके 3 साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *