दुर्ग। सूदखोरी के पैसे वापस मांगने को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शीतला नगर वार्ड क्रमांक 5, दुर्ग निवासी वी. रानी सोनी वेदुरवाडा ने सिटी कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति वेदुरवाडा संतोष आचारी सोना-चांदी का व्यवसाय करने के साथ ब्याज पर रुपये देने का भी काम करते थे। संतोष आचारी ने दादू सोनी को कुछ रुपये उधार दिए थे, जिसे वह काफी समय से वापस नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
सात नवंबर 2025 को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच संतोष आचारी ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि दादू सोनी से पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया है और दादू सोनी का बेटा अपने साथियों के साथ वाद-विवाद कर रहा है। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे अस्पताल से फोन आया कि संतोष आचारी की हत्या हो गई है।
सभी आरोपियों को 8 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। वहीं मामले में फरार आरोपी ढीमरपारा दुर्ग निवासी धनराज सेन उर्फ धन्नु को पुलिस ने 15 जनवरी को शिवनाथ नदी स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
