अम्लेश्वर। सुशासन त्यौहार के अंतर्गत अमलेश्वर पालिका में अवस्था का आलम देखने को मिल रहा है सुबह 10:00 बजे तक किसी प्रकार की कोई टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी हितग्राही भटक रहे हैं ।
अमलेश्वर पालिका को पहले ही मालूम है कि आज सुशासन त्यौहार में प्रकरणों का निपटारा करना है इसके बावजूद यहां पर किसी प्रकार की कोई टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी लगभग 12 बजे टेंट लगाया जा रहा है। आवेदन करता हितग्राही लगातार आ रहे हैं लेकिन अवस्था का आलम देखने को मिल रहा है।
संबंधित विभाग से जुड़े सारे अधिकारी आ चुके हैं और वह अंदर में बैठे हुए हैं। अंदर में अधिकारियों के बैठने के पश्चात वहां पर ही भीड़ हो चुकी है और आने जाने का कोई रास्ता नहीं है। जिस कारण जब हितग्राहियों को समझ नहीं आ रहा है की कह जाए।