अग्रवाल समाज भड़का: अमित बघेल के बयान पर मचे बवाल, माफी और गिरफ्तारी की मांग

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर बवाल जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं

अमित बघेल ने कहा कि कौन है अग्रसेन महराज। चोर है या झूठा है। पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। मछली वाले भगवान के बारे में। उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है।अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में अग्रवाल समाज ने मोर्चा खोल दिया है।

अग्रवाल समाज ने रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। अग्रवाल समाज का कहना है कि, महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी असहनीय है, बघेल माफी मांगे। अमित बघेल को जेल में डालना चाहिए। इसके विरोध में प्रदर्शन चल रहा है।

वहीं रायगढ़ में समाज के प्रतिनिधियों ने SP कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जबकि सरगुजा में कोतवाली थाने के सामने धरना दिया गया। अग्रवाल समाज ने अमित बघेल के खिलाफ FIR कर गिरफ्तारी की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *