गणेश विसर्जन के दौरान हादसा: बोलेरो ने मारी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत, 23 लोग घायल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में बगीचा थाना से रात गणेश विसर्जन के जुलूस में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस को रौंद दिया. जिसमें तीन लोग की मौत हो गई. वहीं 23 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. यह हादसा पूरे इलाके में गम और मातम का माहौल छोड़ गया. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है. CM विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक उसमे ग्राम जुरुडाण्ड के लोग गणेश विसर्जन करने नाचते गाते गणपति के साथ तालाब की तरफ जा रहे थे. तभी के चरईडांड स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो नम्बर CG15 CR 1429 जो 150 से ज्यादा लोगों के जुलूस में घुस गई. तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग हवा में उछलकर यहां वहां गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए. गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 23 लोग घायल हो गए. जिनमे से गम्भीर घायलों को अम्बिकापुर रिफर किया गया है. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे ने बगीचा समेत पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है.
घटना की खबर मिलने के बाद जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जनप्रतिनिधि शंकर गुप्ता, बगीचा एसडीओपी दिलीप कोसले, एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार महेश्वर उईके सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरु किया. घायलों को 108 एंबुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया. कुछ घायलों को गणपति विसर्जन वाले वाहन में लाया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीण अपने वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रुप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रेफर किया.
हादसे में जिनकी अरविंद पिता तोबियस उम्र 19 साल निवासी केरकेट्टा, विपिन कुमार प्रजापति पिता देवनारायण उम्र 17 साल और खिरोवती यादव उम्र 32 साल पत्नी हरीश यादव की मौत हुई है. CM विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रु की सहायता राशि दी जाएगी.
घायलों में फकीर यादव,नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरुधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर वैष्णव सहित 23 से ज्यादा लोग शामिल हैं.
पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. कार चालक सुखसागर वैष्णव को हिरासत में ले लिया गया है. गाड़ी अंबिकापुर से कुनकुरी जा रही थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *