रिश्वत के मामले में एसीबी की कार्रवाई: आबकारी उप निरीक्षक संतोष नारंग गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई की है। खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

मामले की शुरुआत 20 अगस्त को हुई, जब धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि 19 अगस्त को उप निरीक्षक नारंग ने उसके गांव पंडरी महुआ में मां के घर छापा मारते हुए शराब बनाने का आरोप लगाया। कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के बजाय आरोपी को पकड़वाना चाहता था।

शिकायत का सत्यापन कर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। शनिवार को योजना के तहत सुनीत टोप्पो को 50 हजार रुपए लेकर नारंग के पास भेजा गया। आरोपी ने जैसे ही रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने कार्यालय में दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की पूरी रकम जब्त कर ली गई।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि धर्मजयगढ़ और खरसिया क्षेत्र नारंग के कार्यक्षेत्र में आते हैं।

एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बड़ी कार्रवाई से रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *