लड़की से एकतरफा प्यार में पागल युवक ने की चाकूबाजी, दोनों जिंदगी-मृत्यु से जूझ रहे

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की पर चाकू से प्राणघातक हमला कर युवक ने खुद जहर पी लिया। दोनों को अंबिकापुर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

जानलेवा हमले से नाबालिग लड़की की हालत गंभीर है। बताया जा रहा कि हमले के बाद भागते समय भी युवक चाकू लहरा रहा था। पीड़िता और आरोपी दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *