राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद के 34 खिलाड़ी होंगे शामिल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

महासमुंद :  राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिलासपुर में आयोजित किया गया है जिसमें आयु 14,17 ,19 वर्ष बालक एवं बालिका दिनांक 15 से 18 अक्टूबर तक संभाग रायपुर की टीम से शामिल होंगे।

महासमुंद जिले के 34 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भोरिंग, सेजेश तुमगांव, पब्लिक स्कूल तुमगाव, नवजीवन मिशन तुमगांव, न्यू होलीफेथ स्कूल महासमुंद के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर टीम में चयन होकर अपनी जगह बनाई ।

संभाग टीम के प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई ने बताया की बेसबॉल खेल का अभ्यास साल भर हाई स्कूल मैदान भोरिंग एवं तुमगांव खेल मैदान में होता हैं जिसमें आसपास ग्रामीण एवं नगर पंचायत तुमगांव के बच्चे बेसबॉल खेल की बारीकियों को सीखने के लिए आते हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग के दल में जिले से डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग, जगदीश धीवर न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद, डोलेश होता सेजेश तुमगांव, सेवन साहू भोरिंग, कमला मांझी बालक बालिका के प्रशिक्षक एवं मैनेजर के रूप में शामिल हैं। आयोजन में शामिल होने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, नीलम सिंहा, इंद्राणी भास्कर, रामेश्वरी दीवान, अंजनी साहू, गणेश कोसरे खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *