सट्टा कांड में 14वां आरोपी गिरफ्तार: पुलिस की कार्रवाई जारी, ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों पर कसा शिकंजा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अवैध अर्जित धन के लेन-देन में इस्तेमाल बैंक खाते के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना खाता खुलवाकर सट्टा खेलवाने और अपराध से कमाई गई रकम के लेन-देन के लिए उपलब्ध कराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2025 को कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि सरगुजा साइकिल स्टोर के पास स्थित एक घर में आरोपी सुधीर गुप्ता ने ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप के जरिए क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलवाया जा रहा है। रेड कर पुलिस ने लाखों रुपये का मशरुका जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए अब तक 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

जांच के दौरान बैंक खातों की जांच में सामने आया कि मायापुर निवासी सूरज कुमार खटीक के खातों में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता पहले आरोपी राहुल सोनी को और बाद में सुधीर गुप्ता को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए दे दिया था, जिसके बदले उसने नकद रकम ली थी। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार और आरक्षक दीपक पांडेय की भूमिका अहम रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *